बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला मेवात कस्बा निवासी मुन्ना शाह ने बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत जिला अधिकारी से की हैं। मुन्ना शाह का कहना है मेरा घर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बना है परिवार की स्थिति नाजुक है घर पर विद्युत मीटर लगा हुआ है। विद्युत मीटर जंप मार गया जिस कारण बिजली बिल बढ़ कर आ रहा है। मेरे घर में कोई उपकरण नहीं बड़ा है जिससे बिल ज्यादा आए । में गरीब परिवार से हु मेरी पत्नी शबाना हार्ट की पेशेन्ट है बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है मैने विद्युत मीटर को ठीक करने की विभाग से शिकायत की मीटर को चेक नहीं किया और नही ठीक किया गया। बिजली वाले आकर मुझे धमकाते है व लाइंट काटने की धमकी देते है। जिस कारण में बहुत परेशान हूं। जिलाधिकारी से मांग करता हूं की बिजली का मीटर चेक कराया जाए और जो ठीक बिल है वह बना कर दिया जाए जिससे मैं बिल अपना जमा कर सकूं।