बदायूं। शहर के मोहल्ला मिर्धा टोला में नागेंद्र मंदिर मे शिव परिवार के चौथे स्थापना दिवस पर गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व सचिव सरदार भगत सिंह की देख रेख में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में एक अटूट भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो लोगों ने प्रसाद छका. इस मौके पर इष्ट मित्रों ने बडे भाई और गुरु की हैसियत से श्री भगत जी को साल भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा भी कार्यक्रम में शामिल हुई। सरदार भगत सिंह ने पालिका चेयरमैन फात्मा रजा से हिन्दू बाहुल्य मिर्धा टोला, शेखपट्टी आदि मोहल्लों के नाम परिवर्तित करके अजीत नगर करने की मांग की। सरदार भगत ने कहा इस सम्बंध में जल्द ही ज्ञापन दिया जाएगा। भोले के भंडारे में आए सभी श्रृद्धालुओं ने इस अवसर पर कयी संस्मरण भी याद किए. अंत मे भगत सिंह ने आभार की परम्परा को निभाते हुए अपनो के अपनत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया.आयोजन में एसके गुप्ता, मनोज मिश्रः, अमित सक्सैना, आँचल शर्मा,कासगंज की भक्ति जागरण सेवा समिति की अध्यक्षा राधा भारद्वाज, तरुणा, संजय अरोरा, सुनील सक्सेना, शरद कश्यप सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.