बिल्सी। नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के कक्षा- 8 के सभी छात्र-छात्राएँ एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर बिसौली स्थित यदु शुगर मिल गए | चीनी मिल में उपस्थित टेक्नीकल हेड विश्वदीपक यादव, मैनेजर (एच.आर.) अनिल यादव, मैकेनिकल इंजी. नरेन्द्र यादव, इलेक्ट्रिकल इंजी. राजीव यादव एवं समस्त शुगर मिल स्टाफ ने छात्रों को चीनी उत्पादन की सर्वप्रथम गन्ने की कटाई करके उसका रस निकाला जाता है फिर रस को साफ करके उवाला जाता है इसके पश्चात चीनी क्रिस्टल का निर्माण होता है जिसे अच्छी तरह सुखाकर पैकिटों में पैक कर दिया जाता इस तरह बिक्री हेतु चीनी उपलब्ध हो जाती है इसके अलावा, छात्रों को चीनी मिल के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण भी कराया गया तथा बॉयलर, क्रिस्टलाइजेशन टैंक, और पैकेजिंग यूनिट के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया, जिससे वे चीनी उत्पादन की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ सकें। इसके अलावा, यह भ्रमण छात्रों को उद्योग जगत के बारे में भी जानने का अवसर प्रदान करेगा । इस प्रकार बच्चों को चीनी उत्पादन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त हुई | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि बिल्सी एक ग्रामीण कृषि प्रधान क्षेत्र है बच्चों को यह जानकारी देकर कि किस तरह हमारा क्षेत्र अपनी आर्थिक व्यवस्था को चलाता है खेतों में गन्ने की बुवाई को बच्चों ने काफी करीब से देखा है किन्तु उसी गन्ने से चीनी का उत्पादन कैसे होता है हमारे बच्चों ने आज उसे गहनता से देखा और समझा | आगे भी इस तरह के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन लगातार होता रहेगा जिससे बच्चों का सर्वंगीण विकास संभव होगा | विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि हमें यह देखकर अत्यन्त ख़ुशी हुई कि हमारे छात्रों ने चीनी मिल के भ्रमण में इतनी रूचि दिखाई | आज का यह एक दिवसीय भ्रमण हमारे छात्रों के लिए अद्वितीय शैक्षिक अनुभव था मैं चीनी मिल के प्रबन्धक, अभियन्ता और समस्त स्टाफ को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने बहुत सहयोग दिया और हमारे छात्रों को चीनी उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया | इस शैक्षिक भ्रमण में विकास कुमार, सुप्रीत गुप्ता, अशोक कुमार शर्मा, रेखा शर्मा, मोहिनी पराशर, मोहित सिंह, अभिषेक सिंह तोमर आदि का विशेष सहयोग रहा |