बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की बैठक संस्कृति हॉल पर आहुत की गई, जिसकी अध्यक्षता तरुण साहनी ने की, मंडल युवा अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी ने कहा यह संगठन की ताकत है पहले हम उपसभापति बने और अब संगठन के साथी नरेंद्र सिंह , इसीलिए व्यापारियों को एकजुट रहना चाहिए व्यापार के साथ-साथ राजनीति में भी पदार्पण करना चाहिए। अमित भारद्वाज ने कहा व्यापारियों को एकजुट रहकर संघर्ष करना होगा जीएसटी विभाग भी व्यापारियों को परेशान कर रहा है जीएसटी की खामियां के खिलाफ भी हमें अपनी बातों को रखना होगा। महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा सभी व्यापारी संगठित रहे अभी हम लोग ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को उठा रहे हैं आगे विद्युत विभाग भी काफी समस्याएं दे रहा है उसके खिलाफ आंदोलन चलेगा और अगले हफ्ते हम लोग जीएसटी विभाग के अधिकारियों से मिलकर जीएसटी के ऊपर भी समाधान निकालने का कार्य करेंगे, पर आज बड़ी खुशी का विषय है हमारे संरक्षण महापौर डॉक्टर उमेश गौतम जी ने हमारे ही संगठन के साथी नरेंद्र सिंह जी को उपसभापति नगर निगम चुना उनके लिए उनका बहुत-बहुत आभार। आज की बैठक में मुख्य रूप से अमित भारद्वाज ,आशु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल , सुरेंद्र अग्रवाल ,संजय गोयल, अमित मिश्रा प्रखर अग्रवाल, पन्नू सक्सेना रमेश चंद्र अग्रवाल, राहुल रस्तोगी शिव कक्कड़ पंकज कक्कड़,कमल अरोरा, सुमित अग्रवाल, हरगोविंद शर्मा पार्षद राजू मिश्रा,संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे, संचालन संगठन मंत्री अमित मिश्रा ने किया।