बरेली। श्री वैष्णो बुआ दाती संकीर्तन मंडल झिरी धाम आश्रम मे , गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्मलीन श्री सद् गुरु, रामनाथ अरोड़ा का विग्रह अनावरण की प्राण प्रतिष्ठा हुई, तत्पश्चात संकीर्तन भी हुआ, जिसमें मुख्य यजमान सचिन, अल्पना खत्री ,अमित ,सोनिया नंदा ,नवीन पायल, बुद्धि राजा ,गौरव रिकॅश खत्री रहे। आश्रम में दिनभर भंडारा चलता रहा ,वह भजन चलते रहे हैं बाहर से भी काफी भगत मुंबई, रामपुर, दिल्ली , मुरादाबाद , काशीपुर, रामनगर आदि स्थानों से लोगों ने आकर हाजिरी दी, भजन गायक जगदीश भाटिया, प्रेम भाटिया, संजीव सोई, ने भक्तों का स्वागत किया। मुख्य सेवादारों में राजीव साहनी,अभिषेक चावला, संजय डग, पंकज आनंद, प्रमोद खुराना, सुरेंद्र खत्री, हरीश सिधवानी, किशन कपूर देवेंद्र दुआ, सचिन अरोरा का सहयोग। बरेली के सभी विशेष मंदिर श्री रामायण मंदिर, श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल ,श्री हरि मंदिर ,श्री बांके बिहारी मंदिर की सभी संस्थाओं का सहयोग रहा , पंजाबी महासभा के संजय आनंद ,देवराज चंडोक ने भी अपनी हाजिरी दी। देर शाम तक सभी भक्तों का आना लगा रहा ,शाम को सभी को प्रसाद देकर विदा किया गया।