आशिक की जगह घर पर मिली पत्नी, कमरा बंद करके हुआ कुछ ऐसा, लग गई भीड़

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मसवासी में प्रेम प्रसंग के चलते जमकर हंगामा खड़ा हो गया। एक महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई। प्रेमी की पत्नी ने प्रेमिका को कमरे में बंद कर दिया और हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में पत्नी ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी।घटना कस्बे के एक मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि महिला का कस्बे के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला मौका देखकर प्रेमी के घर पहुंच गई, लेकिन प्रेमी घर पर नहीं मिला। घर पर मौजूद युवक की पत्नी ने प्रेमिका को देखा तब उसका गुस्सा भड़क गया। गुस्साई पत्नी ने प्रेमिका को कमरे में बंद कर दिया और शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तनाव बढ़ता देख युवक की पत्नी ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर चौकी ले गई। समाचार भेजे जाने तक दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान समझौते के प्रयास जारी थे।
स्वार से प्रेमी युगल को पकड़ कर ले गई मुजफ्फरनगर की पुलिस
मुजफ्फरनगर पुलिस ने स्वार के नरपतनगर कस्बे में दबिश देकर एक नाबालिग प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुजफ्फरनगर जनपद के थाना बुढ़ाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं कक्षा की एक किशोरी करीब एक माह पूर्व अपने घर से लापता हो गई थी और नरपतनगर निवासी किशोर के साथ रहती थी। किशोर हरिद्वार में वेल्डिंग का काम करता है। प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी हरिद्वार पहुंची और फिर अपने परिवार के पास लौटने से मना कर दिया। उसने किशोर के साथ शादी कर ली और दोनों नरपतनगर में रहने लगे। किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन ने थाना बुढ़ाना में दर्ज कराई थी। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन की। इसके बाद रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मुजफ्फरनगर पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए नरपतनगर पहुंची और किशोर के घर में दबिश देकर दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस के साथ किशोरी के परिजन भी मौके पर मौजूद थे। किशोरी ने पुलिस के समक्ष दावा किया कि उसने किशोर से विवाह किया है और वह उसी के साथ रहना चाहती है। मुजफ्फरनगर के सब-इंस्पेक्टर संदीप चौधरी के मुताबिक, प्रेमी युगल को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सैफनी में विवाहिता ढाई साल के बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ गई
थाना सैफनी क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ढाई साल की बेटे को छोड़कर अपने प्रेमी साथ चली गई। पति न इस मामले में चाचा-भतीजे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 27 जून की रात वह अपनी पत्नी और ढाई वर्षीय पुत्र के साथ घर के बरामदे में सो रहा था। सुबह लगभग पांच बजे जब उसकी नींद खुली तो पत्नी घर पर नहीं थी। काफी तलाश करने के बावजूद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने रवि पर अपहरण का आरोप लगाया। ग्रामीण का आरोप है कि 27 जून की शाम उसने अपनी पत्नी और रवि के बीच मोबाइल पर बातचीत होते हुए सुनी थी, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी का मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया था। उसे शक है कि उसी रात रवि ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने चाचा वीरपाल की मदद से अगवा कर लिया। पीड़ित ने थाना सैफनी पहुंचकर रवि और वीरपाल के खिलाफ तहरीर देखकर अपनी पत्नी की बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।