उझानी।कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में कच्ची शराव बनाते पुलिस ने तीन युवको को गिरफ्तार किया।पकड़े गये युवको के कब्जे से पुलिस ने कच्ची शराव व बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद तीनों युवको को जेल भेजा है।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजुरारा में यूकेल्पिट्स के बाग में गश्त के दौरान कछला चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार ने हमराह पुलिस टीम के साथ युवक को कच्ची शराव बनाते देख घेराबन्दी कर दबोच लिया।पकड़े गये युवक के कब्जे से पुलिस ने 5 ली० कच्ची शराव व शराव बनाने के उपकरण बरामद किये।पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम नेकसू पुत्र सालिग नि० ग्राम खजुरारा थाना उझानी बताया। वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर से प्रेमिला नगर जाने वाले मार्ग पर खेत में झाडियों के पीछे कच्ची शराव बनाते एस.आई अनिल कुमार ने मय हमराह पुलिस टीम के एक युवक को कच्ची शराव बनाते गिरफ्तार किया।पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से 10 ली० कच्ची शराव व बनाने के उपकरण बरामद किये है।पकड़े गये युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम गिरिराज पुत्र डालचन्द्र नि० ग्राम अमीरगंज थाना उझानी बताया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रमिला नगर गांव के बाहर झाडियो की आड़ में एस.आई महावीर सिंह हमराह पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को कच्ची शराव बनाते देखा।युवक को कच्ची शराव बनाते देख पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर युवक को धर दबोचा।पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से 10 ली० कच्ची शराव व बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।युवक ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम भूरे पुत्र सेवल नि० ग्रा०अमीरगंज थाना उझानी बताया है।पुलिस ने पकड़े गये तीनों युवको को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।