बदायूं।पंतजजलि योगपीठ हरिद्वार से एक माह बाद लौटकर आये भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिले के सोशल मीडिया प्रभारी षटवदन शंखधार ने कहा कि आज स्वामी रामदेव और पूज्य आचार्य बालकृष्ण पूरे देश को जो योग के माध्यम निरोग करने का काम कर रहे हैं वो वास्तव में एक संत होने का दायित्व निभा रहे हैं जब देश में कोरोना काल का संकट आया तो लोगों ने अपने आप को बचाने के लिए योग का ही सहारा ढूंढा आज योग भारत के अलावा दूसरे देशों में भी नागरिक कर रहे हैं आज भारतीय लोगों को गर्व होना चाहिए कि हमारी संस्कृति को आज दुनिया अनुसरण कर रही है हरिद्वार पंतजजलि योगपीठ में लाखों लोग कार्य कर रहे हैं योग के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं आज यह सब स्वामी रामदेव के पुरुषार्थ की वजह से ही यह सब संभव हो सका है षटवदन शंखधार ने पंतजजलि योगपीठ हरिद्वार में एक माह रूकर अपनी सेवाएं दी और पूज्य स्वामी रामदेव और बालकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया है षटवदन शंखधार ने बदायूं वासियों से निवेदन किया है कि इस वैश्विक बीमारी कोरोना काल में सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि प्रतिदिन योग अवश्य करें और साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें जिससे लोग इस अवसादग्रस्त जीवन से बाहर आ सके यही राष्ट्रीय की सेवा है लोगों को स्वदेशी अभियान और आयुर्वेद से भी जोड़ने का हम सब प्रयत्न करें जिससे लोगों को उसका सीधा लाभ उनको मिल सकें यह हम सभी का परम दायित्व है