बरेली । भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देने वाले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में आज एजाज नगर गोटिया वार्ड -75 में आयोजित “तिरंगा शौर्य यात्रा” में मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने पहुंचकर हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ किया। कैंट विद्यायक ने कहा की ऑपरेशन सिन्दूर हमारे सैन्य जवानों के अद्वितीय पराक्रम, शौर्य और साहस का प्रतीक है। इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ और अरुण कश्यप अमरीश कठेरिया इफ्तार अहमद सफीक अहमद अबरार हुसैन एजाज अहमद राजेश मिश्रा प्रदीप गुप्ता सचिन कश्यप आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।