बरेली। भारत की पाकिस्तान पर विजय पर और देश के सैनिकों के सम्मान मे निकाली जा रही तिरंगा यात्रा सैनिकों का और हम सब का मनोबल बढ़ा रही है, शानू काज़मी जैसा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 27 लोगो की धर्म पूछकर हत्या की थी भारत सरकार और देश की सेना ने मिशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान आतंकवाद को घर मे घुसकर मारा और बता दिया अब अगर पाकिस्तान कोई हरकत करता है तो भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना पाकिस्तान आतंकवाद का जड़ से खात्मा कर देगी। भाजपा नेता राष्ट्र जागरण युवा संगठन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शानू काज़मी ने कहा देश के सैनिकों के सम्मान मे भाजपा तिरंगा यात्रा लगातार निकाल रही है,ये बहुत ही सराहनीय बात है हमे अपने देश के वीर सैनिकों के सम्मान मे तिरंगा यात्रा निकालना ही चाहिए, इससे सैनिकों के साथ देश की जनता का मनोबल भी बढ़ रहा है, और हम सबको गर्व महसूस हो रहा है देश की सेना और भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जो उन्होंने दुश्मन को घर मे घुसकर सबक सिखाया, सभी समाज समुदाय और पार्टियों के लोगों को एक साथ खड़े होकर सरकार का देश की सेना का सम्मान बढ़ाना चाहिए और साथ देना चाहिए पहले देश है।और तिरंगा यात्रा निकालकर विजय परचम इतना लहरा देना चाहिए दुनिया देखे हिंदुस्तान की जीत का विजय परचम ।