बरेली। शिवसेना (शिंदे) बरेली जिला इकाई ने भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए चलाई सार्थक पहल पात्र और दाना ,पानी पक्षियों को मिले जिंदगानी इसी श्रृंखला में शिवसेना बरेली ने शहर के प्रमुख चौराहों पर मिट्टी के पात्र और पक्षियों के लिए दाना पानी रखा । सभी मिट्टी के पात्रों पर सफेद रंग से शिवसेना बरेली भी लिखा गया है ।भगवा वस्त्र धारण करने वाले शिव सैनिक स्थानीय पटेल चौक पर एकत्र हुए और वहां से इस अभियान की शुरुआत की । तत्पश्चात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नावेल्टी चौराहा, डीडीपुरम चौराहा, छत्रपति शिवाजी चौक राजेन्द्र नगर, डमरू चौराहा, प्रेमनगर धर्मकांटा, कोहाडापीर चौराहा पर पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र व दाना पानी रखा और पात्र और दाना , पानी पक्षियों के लिए। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख दीपक पाठक, विश्व प्रताप सिंह, नवीन सक्सेना, प्रिंस चन्द्रा, दीपक राठौर, रवि गोयल अजय राज शर्मा के त्रिपाठी , अर्चित मिश्रा शिवम सक्सेना सुधा शर्मा रेखा रस्तोगी जौत कौर डॉक्टर संजीव शर्मा राजीव पांडे,मुनीष यादव उपस्थित रहे ।