बदायूं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र सयोंजक एडवोकेट मोहम्मद शीराज़ आलम के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज़ के बाद दरगाह छोटे सरकार पर विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। मोहम्मद शीराज़ आलम ने कहा कुरान में कहा गया है, जिसने एक बेकसूर का कत्ल किया, उसने पूरी इंसानियत का कत्ल कर दिया। वहीं, जिसने एक व्यक्ति की जान बचा ली, मानों उसने पूरी इंसानियत को बचा लिया।आतंकी हमला अत्यंत दु:खद, निंदनीय और मानवता के विरुद्ध एक कायरता पूर्ण कृत्य है।लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए इस हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने से देश की जनता आक्रोशित है और पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते है कि पाकिस्तान को इस कायराना हरकत का कड़ा जवाब दिया जाए। इस अवसर पर जिला सयोंजक अजमत मुशाहिद पीर पीर अन्नू पीर अकरम पीर अथर पीर शाहरुख नसीम पप्पू सैफी आदि उपस्थित रहे