बरेली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना को लेकर मुस्लिम सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव नदीम कुरैशी के नेतत्त्व में आज अम्बेडकर पार्क बरेली में केंडिल मार्च निकाल कर पहलगाम में जिनकी जाने गई हैं हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के मृत लोगों को खीराज़ ए अकीदत पेश की साथ ही महामहिम राष्ट्रपति जी को बरेली प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में नदीम कुरैशी ने कहा है हमारे देश में दहशतगर्द घुसकर वे गुनाह लोगों को मार कर चले जाते हैं और हमारी सुरक्षा एजेंसीओं को पता भी नही चलता है ऐसा प्रतित होता है की यह शिर्फ आतंकी हमला नही एक गहरी राजनैतिक साजिश थी एक ऐसा षडयंत्र जिसका उद्देश्य था भारत को मुस्लिम बनाम की वहस में ढंकेल देना इस आतंकी हमले से कई घरों के चिराग़ बुझ गये हैं इसके पीछे जिसकी भी कमी रही हो उसकी ज़िम्मेदारी तह की जाये।