बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल का प्रांगण मंगलवार को देशभक्ति और संवेदना के अद्भुत संगम का गवाह बना, जब विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा में मोमबत्तियां जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। छात्र-छात्राओं ने न केवल मौन धारण कर बल्कि अपने शब्दों और भावनाओं से भी आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा, “आतंकी ताकतें हमारे देश को भीतर से कमजोर करने की साजिशें रच रही हैं, लेकिन हमें एकजुट होकर उनके हर मंसूबे को नाकाम करना है। देश की एकता, अखंडता और शांति हमारे संकल्प और सहयोग से ही सुरक्षित रह सकती है।” कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अंकुर जौहरी और अजय यादव ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ कर उपस्थित जनसमूह के मन में देश प्रेम की भावना को और गहराया। वहीं शिक्षिका हादिका और शिक्षक सर्वज्ञा गुप्ता ने अपने ओजस्वी भाषणों से आतंकवाद के खिलाफ जनजागरूकता और देश के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। यह श्रद्धांजलि सभा केवल मृतकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम नहीं थी, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश था कि देश का युवा वर्ग और शिक्षक समुदाय राष्ट्र की रक्षा, एकता और अखंडता के प्रति पूर्ण रूप से सजग और समर्पित है। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के हृदय में देशभक्ति की भावना और भी प्रबल हुई। इस अवसर ने सभी को यह सोचने पर विवश किया कि एकजुटता और संवेदनशीलता के साथ ही हम आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत दीवार बन सकते हैं।