बरेली । रामपुर गार्डन कांग्रेस कार्यालय पर जम्मू कश्मीर में आतंकी द्वारा मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थक आंतकवादियों द्वारा पहलगाम में भारतीय नागरिकों की हत्या की गई है उसकी हम सब घोर निंदा करते हैं आंतकवादियों को तलाश कर उनकी जड़ों को ही समाप्त कर देना चाहिए तभी आंतकवाद खत्म होगा सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो । महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं आंतकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है इस कायराना आंतकवादी हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें जल्द से जल्द मुंह तोड़ जवाब मिलेगा । पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के बी त्रिपाठी ने कहा पहलगाम के आंतकवादी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता अब जल्द से जल्द इन आंतकवादियों और इनको पनहा देने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी । पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका है आंतकवाद का पूरी तरह से खातमा होना चाहिए हम इस हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं शोक व्यक्त करने वालों में कासिम कशमीरी, उर रहमान , नजमी खान जोया, रमेश श्रीवास्तव, सुरेश बाल्मीकि, प्रवीण कुमार मिश्रा, मनोज शर्मा ,मोबिन कुरैशी ,आनंद गौतम , डॉ सरताज हुसैन, सुरेश दिखाकर , कमरूददीन सैफी आदि काग्रेस जन उपस्थित रहे।