बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत के नेतृत्व में आतंकवाद और पाकिस्तान की अर्थी निकाली। महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने बताया पहलगाम में जो आतंकियों ने कायरतापूर्ण हरकत करी है, अब वक्त आ गया है देश के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आखिरी निर्णय लेना होगा और दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान को मिटाना होगा, अमित भारद्वाज ने बताया जब तक पाकिस्तान का खात्मा नहीं होता आंदोलन लगातार चलता रहेगा, राजकुमार राजपूत जिला अध्यक्ष ने कहा यह जनाजा हमारी शील नर्सिंग होम मटकी चौकी से बांस मंडी होते हुए कुतुब खाना चौराहा पर अंतिम संस्कार किया गया यह प्रतीकात्मक इसलिए था। हम मांग करते हैं मोदी से कई बार युद्ध हो चुके कई बार ऐसे कायरता पूर्ण हादसे हो चुके अब पाकिस्तान का खात्मा ही विकल्प है। संजय गोयल ने कहा सभी देश वासी मोदी के साथ है हम कुछ नहीं चाहते बस आतंकवाद का खात्मा ही चाहिए, शानू काजमी ने कलमा पड़ा। पाकिस्तान के जनाजे यात्रा में , अमित भारद्वाज,अभय मेहरोत्रा,संजीव औतार अग्रवाल,रचित अग्रवाल,प्रखर अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,संजय गोयल,सुधीर गोयल,रजत अग्रवाल,रितेश शर्मा, सरदार,नवनीट पाता,कन्हैया राजपूत,मोहन राजपूत,तैया राजपूत, दीनदयाल राजपूत,अमित मिश्रा,आर पी मिश्रा,पन्नू सक्सेना,विकास वर्मा, हरेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, हरगोविंद शर्मा,रजत अग्रवाल,अमित गुप्ता,इमरान खान,शानू काजमी,आदि लोग जनाजे में शामिल हुए।