बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नगरीय कल्याणपुर में पूर्व लेखपाल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि 57 वर्षीय बच्चू सिंह लेखपाल के पद पर तैनात थे लेकिन कई साल पहले बच्चू सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं बच्चू सिंह का चार साल पहले उत्तराखंड के शहर किच्छा गए थे लेकिन वहां वह हादसे का शिकार हो गए इसके बाद से वह मानसिक रूप से कुछ कमजोर हो गए थे तब से वह अचानक घर से उठकर कहीं भी चले जाते थे। बच्चू सिंह के परिजनों ने बताया कि बच्चू सिंह लेखपाल हुआ करते थे उन्होंने रिजायन दे दिया। वह बीती रात 12 बजे के आसपास अचानक उठकर चले गए थे। सुबह पुलिस के घर पहुंचने पर पता चला कि उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया । मृतक बच्चू सिंह अपने पीछे दो बेटे और पत्नी किरन देवी को पीछे छोड़ गए है। मीरगंज पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।