बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव चौधरी असलम मियां ने प्रेस नोट के माध्यम से कड़ी करते हुए निंदा कहा कि “पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला दिल दहला देने वाला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय कृत्य है। इस हमले में निर्दोष निहत्थे पर्यटकों पर जानलेवा हमला घिनौना अपराध है यह अस्वीकार्य है जिन पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई है, हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी सहित पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस हमले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। साथ ही, कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ मजबूत किया जाए ताकि कोई भी आतंकी संगठन ऐसे कायराना हमले दोबारा करने की हिम्मत न कर सके देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए हम सबको एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा होना होगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के जवानों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और हमेशा रहेगी।”