बदायूं। UPC स्कूल में “अर्थ डे” (Earth Day) के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ इस विशेष दिन को बड़े हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया। पर्यावरण के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना को जागृत करने हेतु बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और भावनाओं को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। प्री-प्राइमरी कक्षाओं में, प्री-नर्सरी (PG) एवं LKG के नन्हें छात्रों ने ‘पृथ्वी’ की रंगों से सजावट कर इस दिन को खास बनाया। UKG कक्षा के बच्चों ने सुंदर हैंड बैंड्स बनाकर “मदर अर्थ” से वादा किया कि वे प्रकृति का ध्यान रखेंगे और उसे नुकसान नहीं पहुँचाएँगे। हर कक्षा के बच्चों ने अपनी क्राफ्टिंग स्किल्स के ज़रिए यह दिखा दिया कि छोटे हाथों में भी बड़ी सोच होती है। कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने पौधों का मॉडल बनाकर पेड़ों के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया और “पेड़ बचाओ” का नारा दिया। कक्षा 2 के छात्रों ने ‘अर्थ प्लानर’ बनाकर पृथ्वी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि पृथ्वी हमें क्या-क्या देती है – जैसे जल, हवा, भोजन और जीवन का आधार। कक्षा 3 व 4 के बच्चों ने “अर्थ डे” के अवसर पर पृथ्वी को एक “थैंक-यू लेटर” लिखा, जिसमें उनकी मासूम मुस्कानों के पीछे छिपा सच्चा प्रेम झलकता नजर आया। इसी अवसर पर स्कूल में “Our Power Our Planet” थीम पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाओं और रचनात्मकता को अगले स्तर तक पहुंचाते हुए अद्भुत पोस्टर प्रस्तुत किए। UPC स्कूल ने यह दिन न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु मनाया, बल्कि यह दिन बच्चों के लिए सीखने, महसूस करने और प्रकृति से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर बना।