बरेली। एक युवती ने हिन्दू लड़के से प्रेम विवाह करने के बाद अपने और अपने पति के खिलाफ ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके मायके वाले विवाह से नाखुश हैं और उसे, उसके पति और ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती ने पुलिस को दी गई प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी जन्मतिथि 31 मई 2004 है और वह पूरी तरह से बालिग है। उसने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म स्वीकार कर अमित पुत्र प्रेमशंकर निवासी रामगंगा नगर, बरेली से विवाह किया है। विवाह और धर्म परिवर्तन के प्रमाण पत्र भी उसने अधिकारियों को सौंपे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके मायके वाले जो सूफी टोला, पुराना शहर, थाना बारादरी के निवासी हैं उसके प्रेम विवाह से नाराज़ हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही वह झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश भी रच रहे हैं। युवती ने एसएसपी को दिए गए पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर और थाना बारादरी प्रभारी को भी भेजी है। उसने मांग की है कि उसे, उसके पति और ससुराल वालों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और उसके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। लड़की का कहना है मेरे परिवार वाले धमकी दे रहे हैं कि तुम्हारे पति को मार देंगे अगर हमारी तरफ से एक मरेगा तो उनकी तरफ से चार पांच मरेंगे। इतना समझ ले।