बदायूं। श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति की ओर से अमरनाथ यात्रा में 19 वां भंडारा लगाने से पूर्व आज बिरुआ बाड़ी मंदिर में भोले नाथ बाबा बर्फानी का रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समिति के जनरल सेक्रेटरी शमसुद्दीन शम्स ने बताया कि विगत 18वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री अमरनाथ की यात्रा में भंडारे का आयोजन करने से पूर्व आज बिरुआबाड़ी मंदिर में श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति की ओर से बाबा बर्फानी का रुद्राभिषेक प्रातः 10:00 बजे से 1:00 तक किया गया। तदोपरांत विशाल भंडारे का आयोजन कन्या भोज से आरंभ किया गया। देर शाम तक विशाल भंडारे का आयोजन जारी रहा।मुख्य यजमान के रूप में बाबूजी सूर्य प्रकाश वैश्य, अतुल नंदन, राजीव कश्यप, राकेश बरेली, राजीव वैश्य आदि की सहभागिता रही। संस्था संरक्षक संजय पाराशरी व प्रधान तुषार पाराशरी ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्था के मुख्य यजमानों एवं संस्था के सदस्यों के सहयोग से संपन्न होता है। उन्होंने कहा कि श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति विगत 18 वर्षों से लगातार अमरनाथ यात्रा में भंडारा लगाने का कार्य करती आ रही है और प्रत्येक वर्ष अमरनाथ की यात्रा में जाने से पूर्व जनपद बदायूं में बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक और भंडारे का आयोजन करती रही है। उन्होंने सभी शिवभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में बाबा अमरनाथ यात्रा में सहभागिता करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर संजय पाराशरी, अमन पाराशरी, तुषार पाराशरी, समीर पाराशरी, नगर विधायक महेश गुप्ता डॉ नेत्रपाल शैलानी, इंतज़ार हुसैन, दीपमाला गोयल पूर्व चेयरपर्सन,राहुल चौबे,अमन गोयल, अनुराग कश्यप , श्याम साहू सभासद, भाजपा महिला नगर अध्यक्ष जया साहू , भाजपा नेता मनोज गुप्ता बिट्टन, नम्रता शर्मा, रितु शर्मा , अन्नू पंडित, विजेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।