ईपीएस 95 पेंशनर्स में रोषपति पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा दिये जाने की मांग

बरेली। पीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल बरेली की मासिक बैठक प्रान्तीय समन्वयक जय रूप सिंह परिहार की उपस्थिति और मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा की अध्यक्षता में पुराने रोडवेज बस स्टेशन बरेली पर आयोजित हुई।
बैठक में लगभग 78 लाख ई पी एस 95 पेंशनर्स सरकार द्वारा की जा रही अपनी उपेक्षा और न्यूनतम पेंशन वृद्धि के संबंध में बार – बार आश्वासन मिलने व लम्बी प्रतीक्षा के बाद भी अभी तक सरकार द्वारा उनकी चार सूत्रीय मांगों पर कोई घोषणा नहीं किये जाने के कारण उनमें भारी रोष ब्याप्त हैं। बैठक में प्रान्तीय समन्वयक जय रूप सिंह परिहार ने अपने सम्बोधन में कहा कि ईपीएस 95 के पेंशनर्स में इस बात को लेकर गुस्से में हैं सांसदों ने बिना किसी मतभेद के अपने वेतन – भत्तों में वृद्धि के प्रस्ताव पारित कर लिये लेकिन अल्प पेंशन भोगियों की मांगों की प्रधानमंत्री द्वारा निरंतर अनदेखी कर रहे हैं। इस संबंध में उनकी मांगों को नेता प्रतिपक्ष द्वारा भी संसद में नहीं उठाया जाना विपक्ष के पद की गरिमा के विपरीत है साथ ही कुछ विधानसभाओं ने भी अपने प्रदेश के विधायकों के वेतन – भत्तों में भारी वृद्धि कर ली है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के बार बार दिये गए कोरे आश्वासनों के रवैये से हम पेंशनर्स खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन ₹7500/- + डी ए, और पति – पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा दिये जाने की मांग नहीं मानी तो हमारा संगठन ठोस निर्णायक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा और उसकी सारी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। प्रांतीय उपाध्यक्ष चिरंजीव गौड़ ने पेंशनर्स से कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आयें और अपनी एकजुटता में रहें। राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में हमें शीघ्र ही सफलता मिलेगी, ऐसा पूर्ण विश्वास है। उमेश चन्द्र जौहरी मंडल महासचिव ने विचार व्यक्त करते हुए पेंशनर्स से अधिकाधिक संख्या में राष्ट्रीय संघर्ष समिति का सदस्य बनने की अपील की।
बैठक को बरेली मंडल के चारों जिलों से आये बिभिन्न विभागों के सैकड़ो की संख्या को सर्व आर के मिश्रा, सुशील कुमार सक्सेना, तेज प्रकाश अरोरा, डी सी वर्मा, आर पी मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया। बैठक का सफल संचालन आर एस गुप्ता संगठन मंत्री ने किया । मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।