बरेली। थाना अलीगंज पुलिस द्वारा 16 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोटर साईकिल एवं अन्य सामान सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक अलीगंज के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भजनई यात्री शैड अलीगंज मार्ग से अभियुक्त रिंकू पुत्र नन्हेलाल जाटव निवासी ग्राम जटपुरा उर्फ मुगलपुर थाना फतेहगंज पश्चिमी, इमरान पुत्र इन्तयाज निवासी ग्राम गुलड़िया थाना मीरगंज को चैकिंग के दौरान 16 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोटर साईकिल एवं अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों अभियुक्त मोटर साइकिल UP25DD6737 पर बैठकर आ रहे थे, जिन्हें रोककर चैक किया गया तो दोनों ने एक स्वर में कहा कि हमारे पास नाजायज स्मैक है, जिसे हम बेचने जा रहे थे। अभियुक्त रिंकू उपरोक्त की जामा तलाशी से एक सफेद पन्नी में मटमेले पाउडर की थैली टाईप की 16 ग्राम स्मैक तथा अभियुक्त रिंकू से एक मोबाइल एप्पल कम्पनी व अभियुक्त इमरान से एक मोबाइल रियल मी बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर थाना अलीगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा मोटर साईकिल (पंजी संख्या UP25DD6737) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजित राम , उप निरीक्षक रुपकिशोर, कांस्टेबल ब्रह्मानन्द मौजूद थे।