बरेली। थाना भोजीपुरा ने चोरी की घटना का 7 घण्टे में किया खुलासा, चोरी गये पानी इन्जन पम्प सैट व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर महिन्द्रा अर्जुन 555 DI सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। थाना भोजीपुरा दिनांक 19 अप्रैल को वादी कुमेन्द्र पाल पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी ग्राम समसपुर की तहरीर दी , अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में खुद के घेर से पानी वाला इन्जन चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना भोजीपुरा में मुकदमा पंजीकृत कराया था। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 7 घण्टे के अन्दर मिलक चौराहे से अभियुक्त मोहम्मद हसन उर्फ शानू पुत्र रजा हुसैन निवासी ग्राम कलारा थाना भोजीपुरा को मय चोरी गये पानी वाला इन्जन (पम्प सैट) व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर महिन्द्रा अर्जुन 555 DI के साथ गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा अभियुक्त सज्जाद हुसैन पुत्र रजा हुसैन निवासी ग्राम कलारा थाना भोजीपुरा फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, उप निरीक्षक संजय कुमार , कांस्टेबल संजय सागर मौजूद थे।