बरेली। रात के समय अपने प्रेमी के घर गई किशोरी को जब घर के लोग वापस बुलाकर ले आए तो उसने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । किला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी को बीती रात उसके घर वालों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया हैं। पिता ने बताया कि किशोरी के मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा हैं वह युवक से विवाह करना चाहती है लेकिन उसके घर के लोग विवाह के लिए तैयार नहीं है जिसके चलते बीती रात किशोरी अपने घर से प्रेमी के घर पहुंच गई जब घर वालों ने उसे बिस्तर पर नहीं देखा तो वह उसे तलाशते हुए प्रेमी के घर पहुंचे जहां पर किशोरी मौजूद थी वह समझा कर किशोरी को घर वापस ले आए जहां पर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई पता चलते ही घर वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।