बरेली। शादी की बुकिंग लेकर गए कार ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने बताया जिला बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र गांव कुकड़ी बराही निवासी 25 वर्षीय सुनील पुत्र ठाकुर दास अपनी कार चलता था । गुरुवार को गांव से ही शादी की बुकिंग लेकर फरीदपुर क्षेत्र में गया था फरीदपुर से गांव के दो लोग रजत पुत्र भगवान दास और राहुल राहुल पुत्र प्रमोद दोनों मोटरसाइकिल से सुनील को लेकर गए थे ढकनी रोड पर गुड्डू ईंट के भट्टा के पास सुनील की लाश मिली थी पुलिस ने सूचना दी परिवार वाले फरीदपुर अस्पताल पहुंचे तो सुनील की लाश मिली जानकारी मिली रजत और राहुल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं परिजनों का कहना है की सुनील का एक्सीडेंट हुआ है या किसी ने हत्या की है सुनील की पत्नी अंजलि और एक बच्चे का पिता था परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।