प्रेम प्रसंग में प्रेमी को परिजनो ने लगाई फांसी,मौत

उसावां।थाना क्षेत्र के गांव में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के परिजनो ने उसके प्रेमी की फांसी लगाकर जान ले ली।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं मृतक के पिता ने लड़की के पिता व उसके भाई के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

सोमवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर-भदेली रसूलपुर निवासी अनिल कुमार (22) पुत्र मोर सिंह का गांव की ही लड़की काल्पिनक नाम ( छाया ) पुत्री ओमपाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के घर वालो ने अनिल की फांसी लगाकर हत्या कर दी।
मृतक अनिल के पिता मोर सिंह ने बताया कि काफी समय से उनके बेटे और गांव के ओमपाल की बेटी काल्पिनक नाम (छाया) से प्रेम प्रसंग चल रहा था।बीती रात ओमपाल ने अपनी बेटी पर दबाव बनाकर उनके बेटे को अपने घर बुला लिया।घर बुलाकर ओमपाल व उसके बेटे अजीत ने अनिल को पीटकर हत्या कर शव को पेड़ पर फांसी पर लटका दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं अनिल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मृतक अनिल के पिता मोर सिंह ने लड़की के पिता ओमपाल व भाई अजीत के खिलाफ अनिल की हत्या की तहरीर पुलिस को दी है।एसओ प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है बाकी जांच पड़ताल की जा रही है।

You may have missed