कांग्रेस स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय पदयात्रा शुरू
बदायूँ: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने 136वें स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिवसीय पदयात्रा बदायूं से शुरू होकर बदायूं विधानसभा के नाधी गोटिया, फुलवाया, आलमपुर, सलारपुर नवादा एवम शेखुरपुर विधानसभा के बुर्रा फरीदपुर, पतौरा, खिडिया, रेवा, जलालपुर में निकाली गई बिसौली विधानसभा में पुलिस प्रशासन ने जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष सुशीला कोरी, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव के नेतृत्व में निकलने वाली पद यात्रा को रोक लिया एवम निकलने नही दिया रोके जाने पर कांग्रेसियों ने विरोध किया इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में मोजूद प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस ने देश निर्माण में जो योगदान दिया है। उससे आम जन को अवगत कराया गया एवम ने किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में सोमवार को केंद्र सरकार एवं भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को अन्नदाताओं की आवाज सुननी चाहिए और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर ने भी विचार व्यक्त किए इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेसी 28 दिसंबर को पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर हर विधानसभा में पांच किलोमीटर की पद यात्रा रैली निकाली जा रही है जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मानित भी किया जा रहा है बदायूं से पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमलता यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी उमाशंकर शर्मा, रामचन्द्र मौर्या, राजाराम, सलामत हुसेन, हाजी तहरुद्दीन शेखुरपुर विधानसभा पर कप्तान सिंह गुर्जर, सोनपाल सिंह, अर्जुन सिंह, रब्बानी खान, अशोक शर्मा को आदि को सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि ‘‘सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए. यह कहना एकदम गलत है कि यह (आंदोलन) राजनीतिक साजिश है. जिस तरह के शब्द ये किसानों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वो पाप है. किसान का बेटा सीमा पर खड़ा है. किसान देश का अन्नदाता है.”इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि ‘‘सरकार किसानों के प्रति जवाबदेह है. किसानों से बातचीत करनी चाहिए. उनकी आवाज सुननी चाहिए और कानूनों को वापस लेना चाहिए.” इस अवसर पर संचालन जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव धर्मवीर सिंह एडवोकेट ने किया एवम मुख्य रूप से प्रदेश किसान कांग्रेस सचिव गौरव सिंह राठौर, जिला अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन बफाती मियां, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव झितिज शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव फरहान हुसैन, बाबू चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर सलमान ग़ाज़ी, ब्लॉक अध्यक्ष जगत विनेश यादव, विचार विभाग शहर चेयरमैन रफत अली खान सूरी डॉक्टर चन्द्रभान कटियार, बृजपाल पाली आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।