बदायूॅं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विकास खंड उझानी में ब्लाॅक स्तरीय स्पेल-बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं ने हिस्सा लिया। विजेता छात्र-छात्राएं अब जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। ब्लॉक संसाधन केंद्र हज़रत गंज पर आयोजित प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालयों के 78 व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 21 व कंपोजिट विद्यालय के 31 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय कठौली में आठवीं के छात्रा पायल, कंपोजिट विद्यालय बरामालदेव के कक्षा पॉंच के छात्र सूरज, उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदऊ के कक्षा आठ के छात्र वंश पटेल, प्राथमिक विद्यालय इटऊआ की कक्षा पॉंच छात्रा करुणा शाक्य ने पहला स्थान प्राप्त किया। ए.आर.पी राजवीर सिंह, ज्योति सक्सेना, राजेश कुमार सक्सेना, आमिर फारुक, उर्मिलेश कुमार शर्मा, संदीप माहेश्वरी, प्राची जैन, संतोष कुमार उपाध्याय, सोनू यादव, योगिता रानी, कुलदीप यादव, प्रशांत कुमार, शकील खान आदि ने परीक्षा सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत राठौर ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा उपरोक्त चयनित छात्र-छात्राएं बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न हैं जिन्हें माता-पिता व शिक्षकों के प्रोत्साहन व मार्गदर्शन की आवश्यकता है जिससे यह जनपद स्तर की प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।