बरेली । मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुस्लिम समुदाय को वक्फ संशोधन बिल के बारे में आश्वस्त करते हुए एक महत्वपूर्ण अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बिल से मुसलमानों के हितों को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बिल से मस्जिद, कब्रिस्तान, दरगाह जैसे धार्मिक स्थलों को कोई हानि नहीं पहुंचेगी। मुसलमानों को डराया जा रहा है मुसलमान डरे नहीं बिल का सहयोग करे। मौलाना ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल का मुख्य उद्देश्य वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों और भूमाफियाओं को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस बिल से वक्फ की जमीनों पर बनी आलीशान इमारतों और वक्फ बोर्ड में बैठे भ्रष्ट तत्वों को ही नुकसान होगा। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुस्लिम समुदाय से यह अपील की कि वे इस बिल से डरें नहीं, क्योंकि यह बिल मुसलमानों के हित में है। उन्होंने कहा कि यह बिल वक्फ की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करने और उन्हें समुदाय के हित में उपयोग करने के लिए है। मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी एक प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु हैं और उनकी यह अपील मुस्लिम समुदाय के बीच विश्वास और सहमति बनाने का प्रयास है। उनका कहना है कि इस बिल से मुस्लिम समुदाय को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि यह उनके हितों की रक्षा करेगा।