बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक संयोजक अमित भारद्वाज की अध्यक्षता में संजय नगर चेतन पब्लिक स्कूल में आहुत की गई जिसमें संजय नगर के स्थानीय व्यापारियों ने अपनी परेशानी रखी उनके निस्तारण हेतु व्यापारी एकजुटता को संजय नगर इकाई का गठन की घोषणा की गई जिसमें जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने घोषणा करते हुए इकाई प्रभारी नेत्रपाल सिंह को , संरक्षक क्षेत्रीय पार्षद बबलू पटेल ,अध्यक्ष पद पर अतुल कुमार दो महामंत्री पद पर नन्हे यादव और राहुल कटियार को कोषाध्यक्ष के पद पर , गंगाराम गुरनानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर इरशाद को मनोनीत किया। इस आशा और विश्वाश के साथ वह व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे और उनकी समस्याओं को एकजुट होकर निराकरण करेंगे और बहुत जल्द ही वह अपनी टीम के अन्य लोगों की घोषणा कर देंगे। विशाल मेहरोत्रा महानगर अध्यक्ष ने कहा व्यापारियों की हर समस्याओं को हम सदैव तत्पर हैं लेकिन जो व्यापारी घटतोली मिलावट खोरी और अतिक्रमण करते हैं संगठन उनके साथ कभी भी नहीं है। विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारी डी के जैन ने कहा जीसटी में जो भी व्यापारी का कार्य होगा वह निःशुल्क कराया जाएगा, संयोजक अमित भारदाज ने कहा विगत 8 वर्षों से हमारा संगठन व्यापारिक सेवा के साथ-साथ सामाजिक सेवा भी कर रहा है किसी भी कमजोर व्यापारी को यदि कोई सहायता चाहिए होती है तो हमारा संगठन उसके साथ खड़ा होता है। कार्यक्रम में अमित मिश्रा, डी के जैन,विशाल गुप्ता,गीतेश गोयल,राकेश गंगवार,जितेंद्र अरोड़ा, जितेंद्र प्रजापति, प्रहलाद कुमार, पिंकी राजपूत, हरीश उपाध्याय,दिनेश कुमार, प्रखर अग्रवाल आर पी शर्मा, विकास वर्मा,अब्दुल कयूम, सुनील गांधी,इरशाद भाई आदि व्यापारी सम्मिलित हुए।