बरेली । प्रयागराज में आयोजित होने वाला दुनिया में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा धार्मिक और आस्था का आयोजन महाकुंभ 2025 मेला के टेंट सिटी में इंडियन कंटेंपरेरी आर्ट सोसाइटी उड़ीसा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पेंटिंग प्रदर्शनी में बरेली के प्रसिद्ध एवं राष्ट्रीय कला रत्न से सम्मानित चित्रकार डॉक्टर अजय रघुवंशी की पेंटिंग भी लगेगी चित्रकार अजय रघुवंशी ने अपनी पेंटिंग में ज्ञान भक्ति वैराग और आध्यात्मिक की प्राप्ति के लिए गुरु शिष्य को बड़ी सुंदरता से मठ मंदिर गंगा एवं संसार के उतार-चढ़ाव को दर्शाया है 30 x 40 इंच साइज के कैनवास पर एक्रेलिक रंगों से चित्रांकन किया गया है इससे पूर्व में भी चित्रकार अजय रघुवंशी की पेंटिंग देश की विभिन्न गैलरी में प्रदर्शित हो चुकी हैं अजय रघुवंशी पिछले तीन दशक से चित्रकार संघ बरेली के माध्यम से नवोदय युवा चित्रकारों को राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहे हैं