बरेली। पंजाब से पश्चिम बंगाल जा रहा मजदूर ट्रेन से गिर जाने से उसकी मौत हो गई पुलिस ने उसके शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भेजा दो दिन बाद परिजनों ने उसके शव की शिनाख्त की। पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर के थाना चकरा, लाल मनग़च असरु बस्ती गिरनी गांव निवासी हसीबुल इस्लाम कई साल से पंजाब में रहकर मजदूरी करता था 11 जनवरी को पंजाब से अपने घर पश्चिमी बंगाल ट्रेन से जा रहा था बरेली के कैंट रेलवे स्टेशन के लाल फाटक के आसपास ट्रेन से गिर जाने से हसीबुल इस्लाम ट्रेन से कट गया हसीबुल इस्लाम की घटना स्थल पर मौत हो गई पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस को भेजा उसके मोबाइल और आधार कार्ड से परिजनों को पुलिस ने सूचना दी परिवार वाले बरेली पहुंचे शव की हसीबुल इस्लाम के नाम से शिनाख्त की पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया ।