राजश्री आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस के छात्र-छात्राओं की व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन
बरेली । राजश्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, बरेली के नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बीएएमएस के नवप्रवेशित छात्र.छात्राओं के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ अरूण कुमार सक्सेना, वन एवं पर्यावरण मंत्री स्वतंत्र प्रभार राज्य सरकार उत्तर प्रदेश, संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ मोनिका अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक इं रोहन बंसल, एकेडमिक एडवाइसर इं तूलिका अग्रवाल, ट्रस्टी डॉ अजय अग्रवाल एवं श्री पीयूष गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अरूण कुमार सक्सेना, वन एवं पर्यावरण मंत्री स्वतंत्र प्रभार राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने उज्जवल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया एवं संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि भविष्य में अच्छे डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने पर प्रकाश डाला। प्रबन्ध निदेशक इं रोहन बंसल ने छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से होने वाला फैमिली एडाप्शन प्रोग्राम के बारे में बताया।

वाइस चेयरपर्सन डॉ मोनिका अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि क्यों डॉक्टर्स को भगवान का स्वरूप माना जाता है। एकेडमिक एडवाइजर इं तूलिका अग्रवाल के द्वारा भावी डॉक्टर्स को नये समय में आयुर्वेद के बढ़ते स्तर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में राजश्री आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार गुप्ता के द्वारा सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान के अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो.(डॉ.) साकेत अग्रवाल, निदेशक (शैक्षणिक) प्रो.(डॉ.) अनिल कुमार, निदेशक प्रो.(डॉ.) पंकज शर्मा, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, प्राचार्य डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉ. मुकेश सैनी, डॉ. अंकित सक्सेना, डॉ. अंकित चांडक एवं नितिन अग्निहोत्री का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कनिका जैन ने किया।













































































