बरेली । भारतीय सद्भावना मंच की संयोजिका मां कल्पना साध्वी झांसी से गौस पाक झंडा शरीफ पर फूलों की चादर चढ़ाने आई और भारत को अखंड भारत बनने की दुआ की समाजसेवी नदीम शमसी अपने मन की बात कही की बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अखंड भारत की मांग भारत सरकार से कर रहे हैं। पूरे विश्व में भारत से बढ़िया कोई देश नहीं है। हमें भारतीय होने पर गर्व है। मैं चाहता हूं की अखंड भारत बनाने के लिए अपने खून की एक-एक बूंद देकर अखंड भारत बनाया जाए भारत को जिन लोगों ने अपनी कुर्सी और राजनीति के लिए नुकसान पहुंचा और भारत के टुकड़े कराएं हम रब से अखंड भारत के लिए दुआ करते हैं दुआ करने वालों में समाजसेवी नदीम शमसी झंडा शरीफ के प्रबंधक फराज मियां इसराइल शाह नईम शास्त्री शाहीन खानम हसनैन अंसारी मौजूद थे।