डीएम ने की अध्यक्षता में संपन्न हुई डीएलआरसी की बैठक
बदायूं। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति व जनपद स्तरीय ग्रामीण सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बैंक अधिकारियों को लक्ष्यो को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सीडी रेशों 60 प्रतिशत से कम ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बैंक रोजगार सृजन व स्वरोजगार स्थापना में आवेदकों के लिए सहायक सिद्ध हो तथा आवेदन पत्रों के निरस्तीकरण का आधार बताएं। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि जनपद में स्थापित 19 बैंकों में से 6 बैंक का सीडी रेशों (ऋण जमा अनुपात) 60 प्रतिशत से कम है , जबकि आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार 60 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। इन छः बैंकों में बैंक ऑफ़ बडोदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक तथा यूपी कोऑपरेटिव बैंक हैं। उन्होंने पाया कि सितंबर 2024 तक जनपद के सभी बैंकों का मिलाकर ऋण जमा अनुपात 80.48 प्रतिशत है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वह अपने कार्यो का स्वयं मूल्यांकन भी करें। जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को फसल ऋण व कुल कृषि ऋण बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्होंने पाया कि जनपद में सितंबर 2024 तक सभी बैंकों का मिलाकर फसल ऋण 34.1 प्रतिशत है तथा कुल कृषि ऋण लक्ष्य के सापेक्ष 27.6 प्रतिशत है। उन्होंने इसे बढ़ाने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने एमएसएमई सेक्टर को दिए जा रहे ऋण कथा तथा प्रायोरिटी व नॉन प्रायरिटी सेक्टर में दिए जा रहे ऋण के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को लक्ष्य के सापेक्ष सीसीएल उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के कार्यों को 15 दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने मत्स्य विभाग के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवेदकों को प्राथमिकता पर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा । उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने जन सुरक्षा अभियान अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएफएल योजना अंतर्गत फाइनेंशियल लिटरेसी (वित्तीय ज्ञान) उपलब्ध कराने के लिए नामित क्राईसिल कंपनी के प्रतिनिधि को अधिक से अधिक ग्रामीणों को वित्तीय जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि क्राईसिल कंपनी के 6 सेंटर है जिससे 15 ब्लॉकों में कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, लीड बैंक मैनेजर रिकेश रंजन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व विभिन्न बैंकों से अधिकारी मौजूद रहे।