बरेली । भुता थाना क्षेत्र के गांव अंगदपुर खमरिया निवासी ने 19 नवंबर को पत्नी राजेश्वरी देवी की बांका मारकर निर्मम हत्या कर दी थी हत्या करने के बाद फरार हो गया था पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्त रमेश चन्द्र पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम अंगदपुर खमरिया ने अपनी पत्नी राजेश्वरी देवी की बांका मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना भुता पर दिनांक 20 नवंबर को मुकदमा पंजीकृत किया गया था । थाना भुता पुलिस टीम ने वाछिंत अभियुक्त रमेश चन्द्र पुत्र पूरनलाल को अहिरौला चौराहे से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह , निरीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह , हेड कांस्टेबल देवेन्द्र यादव , कांस्टेबल मोहित कुमार , महिला कांस्टेबल साईस्ता खातून मौजूद थे।