बदायूँ । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 27 से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा और सुगम यातायात के लिए “माई भारत वाली दिवाली” अभियान के अंतर्गत दिवाली के दिन राष्ट्रीय सेवा योजना ने जनपद के प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा पुलिस के साथ मिल कर यातायात को सुगम बनाने में योगदान किया। उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा एवं एनएसए के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय, सहसवान में डीपी महाविद्यालय, कछला में जीबी पंत कॉलेज, बिसौली में दमयंती राज राजकीय महाविद्यालय उनौला में जेएस कॉलेज, अलापुर में आत्माराम महाविद्यालय आदि के छात्र छात्राओं ने अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव के नेतृत्व इंदिरा चौक, भामाशाह चौक, पर सड़क सुरक्षा अभियान चला कर यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित किया तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों से अवगत कराकर उनके पालन की अपील की। इस अवसर अनुज प्रताप, मुस्कान सागर, शगुन शर्मा, हर्षित कुमार, दीपांशु गुप्ता, पवन कुमार, शिवांगी कश्यप, शिवम सागर आदि सक्रिय रहे।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय की छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति बिश्नोई ने एनएसएस स्वयंसेवियों संग महाविद्यालय परिसर स्वच्छता अभियान चलाकर राम मंदिर की रंगोली बनाई और दीप प्रज्वलित कर दिवाली मनाई। ज्योति विश्नोई के नेतृत्व में आवास विकास कॉलोनी को स्वच्छ करते हुए एमएफ हाईवे पर यातायात पुलिस के साथ सहयोग करते हुए सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया। उन्होंने सामान्य जनता को हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने व सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। अभियान में उप निरीक्षक पुलिस अनंत अमौरिया जी ने सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ विश्नोई ने दीपावली के अवसर पर सेवा करते हुए गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों मिठाई,बिस्किट, मिट्टी के दिए आदि उपहार भी भेंट किए।इस अवसर पर इशराक खान, राजा शर्मा, मोहित कुमार, दीनदयाल, राज गुप्ता, कुशाग्र सरिता ,नमन, दिवाकर सिंह गौरव कुमार आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।