बरेली। थाना किला की रहने वाली महीला समसुलनिशा ने बताया कि मोहम्मद अहमद उर्फ पिन्टू ने पीड़िता को अपने सूद खोरी के धन्धे में फंसाकर अपने साथ काम करने वाली एक अन्य सहयोगी महिला के साथ मिलकर पीड़िता को अपने ब्याज के जाल में फसा लिया और पीड़िता ने 3 लाख उधार लिए थे तीन लाख रूपये के बदले में जालसजी करके दो मकान हड़प लिए और बीसी के आठ लाख सत्तर हजार भी हड़प लिए । महिला समसुलनिशा का कहना है सूद खोरों ने पीड़िता के ऊपर पन्द्रह लाख रूपये का और हिसाब निकाल दिया है और एक बीसी शबनम और मोहम्मद अहमद उर्फ पिंटू ने सात लाख बीस हजार रुपए के हिसाब से डाली थी उसमे ढेड़ लाख के हिसाब से समरीन के थे शबनम और मोहम्मद अहमद उर्फ पिंटू ने मिलकर बीसी के आठ लाख 70 हजार रुपए भी नही दिए बेईमानी कर ली उल्टा 3 लाख रुपए के 15 लाख रुपए व्याज के बना दिए धमकी देने लगा तेरी बेटी को उठवा लूंगा थाना किला में 7 अक्टूबर को शबनम और मोहम्मद अहमद उर्फ पिंटू के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की अधिकारियों को तहरीर देती हु किला थाना की पुलिस तहरीर को दबा देती है एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।