बरेली । योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है वहीं बरेली की ट्रैफिक पुलिस रिश्वत लेने से नहीं डर रही है लगातार एसएसपी अनुराग आर्य पुलिस कर्मियों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं । मगर कुछ पुलिस कर्मी रुपये लेने से बाज नही आ रहे है मगर ताजा मामला बारादरी थाना क्षेत्र का सामने आया है यहां पर एक बाइक सवार से ट्रफिक पुलिस कर्मी प्रीतम सिंह ने चालान 15000 काटने के एवज में 500 रुपए की रिश्वत मांगी गई । वहीं एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और आगे जाकर बाइक सवार को रोककर वीडियो दिखाए वहीं बाइक सवार युवक ने बताया कि मेरे सारे कागज हेलमेट भी पूरा था मगर पुलिसकर्मी 15000 का चालान कर रहे थे इसी के एवज में ट्रफिक पुलिसकर्मी ने 500 रुपये की रिश्वत ले ली । फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद देखने वाली बात यह होगी कि एसपी ट्रैफिक अब इसके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।