शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मेंआत्म निर्भर भारत’’ विषय पर संभाषण प्रतियोगिता हुई

बदायूँ। रामनाथ राम नारायण मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से महॉत्मा गाँधी के जन्म जयंती 02 अक्टूबर के मध्य चलाये जा रहे ’’सेवा पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत ’’आत्म निर्भर भारत’’ विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संभाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंकित मौर्य, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात् संस्थान की प्रधानाचार्या प्रीती पाल द्वारा मुख्य अतिथि को सॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आत्म निर्भर भारत की शुरूआत करते हुये इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमने विश्व को बुद्ध दिये हैं न कि युद्ध जबसे इस देश में प्रधानमंत्री मोदी जी बने है तभी से लगातार भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर लगातार अग्रसर है चाहे वह रक्षा क्षेत्र में हो चाहे सुरक्षा क्षेत्र में या युवाओं को रोजगार देने के क्षेत्र में तमाम योजनाओं के माध्यम से अन्तयोद्य के सपनों को साकार कर रहे हैं।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में सर्वाइल कैंसर रोकथाम टीकाकरण जल्द ही कराया जायेगा इस सम्बन्ध में छात्राओं में जागरूकता हेतु महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शीघ्र ही संस्थान में बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें अधिक से अधिक छात्राओं को अपने परिवार के साथ शामिल होने को कहा। इसके पश्चात् उक्त कार्यक्रम के निर्देशन में संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम रूमान खान, द्वितीय सुन्दुस तथा तृतीय स्थान सम्यक जैन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मौके पर संस्थान के फार्मेसी विभाग की प्रभारी प्रधानाचार्या प्रीती पाल ,नर्सिंग विभाग की प्रधानाचार्या सारिका सिंह तथा मिस0 नैना, मिस0 सुनैना, निशा शर्मा, शिखा वर्मा, निदा परवीन, नवनीत ठक्कर, आकाश चांडक, डॉ0 अब्दुल मलिक, राहुल कश्यप, दिनेश कुमार के साथ अन्य सभी स्टॉफ उपस्थित रहे।