बदायूँ। डीएसआर मेमोरियल डिग्री कॉलेज गुलरिया बदायूं में होप यूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वूमेन हेल्थ एंड हाइजीनिक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की डायरेक्टर डॉक्टर कृष्णा कुमारी ने सभी छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित होने वाली बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। डीएसआर कॉलेज के डायरेक्टर रोहित सर एवं उनकी वाइफ द्वारा संस्था के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सप्रेम भेंट प्रदान की साथ ही संस्था को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा ऐसे अवेयरनेस प्रोग्राम संस्था द्वारा निरंतर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज की सभी छात्राओं और संस्था के सदस्य माधवी कीर्ति, सुधा सागर, मनोज कुमार, नीरज कुमारी, अंशु खरे आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया