बदायूँ। थाना अलापुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ स्मैक बनाते व तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 करोड़ 20 लाख रुपये है।। एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नैथू मे कुछ व्यक्तियो द्वारा अवैध रुप से स्मैक का निर्माण किया जा रहा है । मुखबिर की इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय टीम के मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर दबिश दी गई तो सूचना सही मिली। पुलिस टीम थाना अलापुर द्वारा मौके से अभियुक्तगण . खुर्शीद औऱ जाने आलम निवासीगण ग्राम नैथू थाना अलापुर को मौके पर माल सहित घटनास्थल से पकड़ा गया। बरामद समेक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 करोड 20 लाख रुपये है। आरोपी पिता पुत्र ने पूछताछ में बताया कि साहब हम सफेद सोडा,केमिकल युक्त पानी , अफीम पाउडर तथा अन्य कैमिकल पदार्थ मिलाकर स्मैक तैयार करते है जिसे तैयार करने के पश्चात हम गाडी मे रखकर दिल्ली मे अलग अलग जगह बेचने जाते है जिससे हमे काफी मुनाफा हो जाता है । स्मैक बनाने मे प्रयुक्त सामग्री के संबंध मे पूछा गया तो बताया कि साहब दिल्ली मे जिस जगह हम सामान बेचने जाते है वही से कुछ लोग जिनके नाम पता हम नही जानते है वही हमे स्मैक बनाने मे प्रयुक्त कच्चा माल देते है जिसे हम वापस लाकर अपने घेर(अहाता) ग्राम नैथू थाना अलापुर मे तैयार करते है । *