बदायूँ।बीआईएमटी कॉलेज परिसर में आउटडोर गेम्स कराये गये। जिसका शुभारम्भ काॅलेज निदेशक आशीष सिंघल एवं अक्षज रस्तोगी ने प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर व फीता काटकर किया। स्पोर्टर्स का संचालन क्रीडधिकारी दीपेश कुमार द्वारा किया गया। आउटडोर गेम्स में लम्बी कूद, रस्साकसी, वाॅलीवाॅल, खो-खो, 100 मीटर, 200 मीटर 500 मीटर दौड़ करायी गयी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विजेता टीमों को मेडल व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में ऐसी प्रतिस्पर्धायें करते रहने और काॅलेज से लेकर देश तक नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में काॅलेज डीन अरविन्द गुप्ता के साथ कन्ट्रोलर सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, सौरभ सक्सेना, जसीम खान, नीतू सिंह, सूर्यांश रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।