बदायूं ।आज शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के 117वें जन्म दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नवादा स्थित शहीद भगत चौक पर जाकर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्होंने नमन किया, उनको नमन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह ने जब देश को स्वतंत्र कराने के लिए प्राण निछावर किए थे तो उनका यही सपना था की भारत देश स्वतंत्र होकर स्वावलंबी बनेगा और विश्व में अपना नाम रोशन करेगा ,आज उनकी जयंती पर हम कांग्रेसजन यह शपथ लेते हैं कि सरदार भगत सिंह के सपनों को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एजाज अली जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव फरहान हुसैन लाल मियां ,प्रितपाल, शोएब खान ,जावेद मियां ,सुरेश सिंह , नाजिम चौधरी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।