बरेली । ई पी एस 95, राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली और मुरादाबाद मंडल के 200 से 250 की संख्या में 60 से 80+ वर्षीय वृद्ध अल्प पेंशन भोगी विगत लगभग 08 वर्षों से लम्बित रुपये 7500 + डी ए आदि चार सूत्रीय मांगें स्वीकार नहीं किए जाने के विरोध में अपने केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी देश व्यापी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 27 सितम्बर,2024 दिन शुक्रवार को क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय बरेली पर पूर्वाह्न ११बजे से अपराह्न 3 बजे तक धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट कर माननीय श्री डा0 मनसुख मांडविया जी अध्यक्ष केंद्रीय न्यासी बोर्ड ( ई पी एफ ओ) तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री, भारत सरकार,नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन माननीय क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त बरेली को सादर माननीय प्रधानमंत्री, माननीय वित्त मंत्री और माननीय रमेश कृष्ण मूर्ति जी प्रभारी सी पी एफ सी तथा अतिरिक्त सचिव श्रम मंत्रालय, भारत सरकार की प्रतियों सहित सादर प्रेषित करने हेतु हस्तगत करेंगे। सभी सम्मानित ई पी एस पेंशन भोगी साथियों से निवेदन है कि कृपया समयावधि पूर्व भविष्य निधि कार्यालय बरेली पहुँच कर अपने कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता प्रदान कर कृतार्थ करें।