स्वच्छता संस्कार स्वच्छता व्यवहार के अंतर्गत नगर निगम द्वारा मनाया गया स्वच्छता महोत्सव

बरेली । स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 25.9.24 को नगर निगम बरेली द्वारा संजय कम्युनिटी हॉल में स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ उमेश गौतम द्वारा किया गया कार्यक्रम में नगर आयुक्त महोदय अपर नगर आयुक्त, सयुक्त नगर आयुक्त महोदय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पर्यावरण अभियंता व अन्य अधिकारीगण, पार्षदगण, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर,स्वच्छ भारत मिशन की टीम भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई इसके उपरांत दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता गीत की प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ अलग-अलग संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटकों की टीम आदि के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाए गए साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के भी स्टॉल लगाए गए जिसमे RRR(रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल), बर्तन बैंक, थैला बैंक व होम कम्पोस्टिंग, वेस्ट टू आर्ट आदि के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा स्वच्छता की सांपसीढ़ी के खेल का आयोजन कर एक नई पहल की शुरुवात की जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर खेल का आनंद उठाया और स्वच्छता की सीख भी ली साथ ही साथ महापौर द्वारा भी यह घोषणा की गई की सभी स्कूलों में इस तरह के खेल आयोजित किए जाने चाहिए जिससे बचपन से ही बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे। इसके साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छ महोत्सव में आज ऐसे घरों को चिहिंत किया गया जो डोर टू डोर को कचरा अलग अलग कर दे रहे है, घरेलू कंपोस्टिंग कर रहे है, अपने घर के सामने और पिछले हिस्से को स्वच्छ रखने का प्रयास दैनिक रूप से करते हैं इन्हें स्वच्छ घर मॉडल घरों के रूप में चिन्हित कर आज महापौर व नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ सितारा के रूप में पुरस्कृत कर एक नई पहल की शुरुवात की साथ उन लोगो को आगे के लिए एक प्रेणना भी मिली। कार्यक्रम के अंत में महापौर द्वारा स्वच्छता से संबंधित संदेश लोगों को दिए गए। उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य नगर में स्वच्छता बनाए रखना साथ ही साथ अपने स्वच्छता संस्कार,स्वच्छता व्यवहार से सम्बन्धित रहा जिसमें नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मोहित शर्मा, डॉ बी के मिश्रा,सलीम सुब्बानी,प्रतिभा जौहरी एवं कुलभूषण शर्मा के साथ नगर निगम बरेली की टीम, स्कूल, एनजीओ, स्विम सहायता समूहों व अलग अलग लोगो द्वारा सभी ने अपना अपना विशेष योगदान दिया और कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।