बरेली । सिविल लाइन स्थित एसपी सिटी कार्यालय के बाहर सालभर से हैंपपम्प ख़राब पड़ा हुआ है,राहगीरों और फरियादियों को इस नल से प्यास बुझाने में बड़ी राहत मिलती थी,गर्मी भर नल ठीक न हुआ,कई बार शिकायत की गई लेकिन जनता को सुविधा देने वाला हेण्डपम्प अभी तक दुरुस्त न हुआ,आसपास के दुकानदारों को भी नल ठीक न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।खन्नू मोहल्ले की मस्जिद दादा मियाँ तिराहे पर लगभग 6 महीने पहले नया सीवरलाइन मैनहोल को बीच तिराहे पर बना दिया है,जब से यह मैनहोल बना है तब से लेकर आज तक उसकी गन्दगी सड़क पर बहती रहती है मोहल्ले के रहने वालों के साथ दुकानदारों को गंदगी और बदबू की समस्या से हररोज़ जुझना पड़ रहा हैं।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने समस्याओं के हल की मांग नगर निगम से करते हुए कहा कि खन्नू मोहल्ले की सीवरलाइन मैनहोल खराब होने की समस्या का समाधान कराते हैं इस नये मैनहोल को बंद करके आगे बने मैनहोल में कलेक्शन कराया जाये ताकि तिराहे पर होने वाली गन्दगी से क्षेत्रवासियों को छुटकारा मिल सकें।एसपी सिटी कार्यालय पर लगे हैंडपंप को दुरुस्त कराया जाए।