बरेली । शांति एक बुनियादी जरूरत है और इसकी स्थापना मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी इस संदेश को लेकर शांति व मानवता विषय के प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय शांति वक्ता प्रेम रावत पूरे विश्व में भ्रमण करते हुए हर वर्ग के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं उनके अनुसार शांति प्रत्येक मनुष्य के अंदर स्थित है और उसका अनुभव करके ही मनुष्य मानवता के हित में कार्य कर सकता है यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि इस विश्व में मानवता व शांति का वातावरण स्थापित हो। शनिवार को विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य में राज विद्या केंद्र बरेली के तत्वाधान में एक शांति पद यात्रा निकाली गई जो कि सुभाष नगर चुंगी से प्रारंभ होकर 84 घंटा मंदिर होते हुए ग्लोरियस बैंक्विट हॉल पर संपन्न हुई। पद यात्रा मे सैकड़ो महिलाओं पुरुषो और बच्चों ने भाग लिया. शांति पद यात्रा मे भाग लेने वाले लोग “शांति अपने अंदर है”, “अपने आप को जानो ” के बैनर के साथ उद्घोष करते हुए अनुशासन मे चल रहे थे। शांति पद यात्रा का नेतृत्व रामसरन गुप्ता, राकेश कुमार, रमेश चंद्र, मनोज गुप्ता, अतुल यादव, जितेन्द्र सिंह, सुनील दिवाकर आदि ने किया एवं इस शांति पद यात्रा मे राज विद्या केंद्र बरेली की समस्त टीम ने भाग लिया।