वजीरगंज। नगर वजीरगंज में चलाया गया चेकिंग अभियान एसआई शैलेंद्र कुमार जीने अपनी टीम के साथ किया नगर का भ्रमण पुलिस प्रशासन काफी सख्ती से पेश आ रहा है इसके बावजूद लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं आज चार मोटरसाइकिल के चालान काटे और तीन ही रिक्शा चार बिना मास्क के चालान काटे और नगर वजीरगंज में देसी दारू ठेका पर कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं और नहीं कर रहे लॉकडाउन का पालन ठेका व्यापारी को एक बार समझाने के बात दुगने दामों पर दारू का काला धंधा कर रहे हैं और उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बिना मास्क के अंदर जा रहे हैं दारु पीने वाले थाना अध्यक्ष soसंजीव शुक्ला ने दारू की दुकानों को और नगर में राशन की दुकानों को वार्निंग दी और कहा के प्यार से नहीं मानोगे तो हमें इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और अगर जो दारू की दुकाने हैं उन लोगों को सूचना दे दी गई की अगर लाइन लगाकर दारु नहीं बेचो गे तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें कोरोना महामारी का कहर अभी गया नहीं है थोड़ा संयम रखें और अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें